WHAT IS MS OFFICE
माइक्रोसॉफ्ट
कंपनी के द्वारा बनाया गया एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का संग्रह है जिसे
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज के नाम से भी जाना जाता है, जो ऑफिस की सभी
जरूरतों को पूरा करता है। इसके अंतर्गत MS Word, MS Excel, MS Publisher,
MS Access, MS PowerPoint, MS Outlook एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आते है।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला सबसे बेहतरीन और अधिक चलने वाला सॉफ्टवेयर है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक (Founder) अमेरिकन व्यक्ति बिल गेट्स(Bill Gates) है।
माइक्रोसॉफ्ट को ओपन करने के लिए –
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला सबसे बेहतरीन और अधिक चलने वाला सॉफ्टवेयर है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक (Founder) अमेरिकन व्यक्ति बिल गेट्स(Bill Gates) है।
माइक्रोसॉफ्ट को ओपन करने के लिए –
- आप स्टार्ट मेनू (Start button )पर क्लिक करे
- उसके बाद एक मेनू ओपन होगा जिसमे से आल प्रोग्राम्स (All Programs ) ऑप्शन पर क्लिक करे
- उसके बाद एक प्रोग्राम्स का लिस्ट ओपन होगा जिसमे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) दिखेगा।
- फिर आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से किसी प्रोग्राम को ओपन कर सकते है। जैसे:- MS Word, MS Excel, MS Publisher, MS Access, MS PowerPoint, MS Outlook
No comments:
Post a Comment